शनिवार, 17 मई 2025

लखनऊ :बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ किया गहने, नकदी की चोरी।||Lucknow:Fearless thieves broke the lock of a closed house and stole jewellery and cash.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ किया गहने, नकदी की चोरी।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान में घुस लाकर तोड़ कीमती जेवरात सहित घरेलू सामान व हजारों रुपए नकदी पार कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एफ- 129, इन्द्रलोक कालोनी में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव पुत्र  रामानन्द लाल के अनुसार वह बीते 3 मई की शाम वह घर में ताला बंद कर सपरिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जनपद सुल्तानपुर गए थे। जहां से 15 मई को वापस अपने घर लौटे तब घर में चोरी की जानकारी हुई ।पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर में घुस कमरे व अलमारी के लाकर का ताला तोड सोने चाँदी के जेवरात, 2 लैपटाप ,3 पुराने मोबाइल फोन, कुछ कपड़े और करीब 30 हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं पीड़ित के अनुसार उसके घर के मेन दरवाजा पर ताला लगा हुआ है और अन्दर के सारे ताले टूटे हुये थे ‌। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।