गुरुवार, 8 मई 2025

लखनऊ :राह चलते मोबाइल छीनने वाले तीन युवक गिरफ्तार।।||Lucknow:Three youths arrested for snatching mobile phones on the road.||

शेयर करें:
लखनऊ :
राह चलते मोबाइल छीनने वाले तीन युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना-गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र मे राह चलते मोबाइल छीनकर भागने वाले शातिर युवकों को पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लूट की मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना गोमतीनगर विस्तार मे दर्ज मोबाइल लूट के मुदकमे पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के शातिरो की तलाश मे लगी हुई थी । इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र बाघामऊ से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का मोबाइल बरामद हुआ है गिरफ्तार युवकों का नाम 1. शिवा 2. अंशु 3. शोभित के रुप में पहचान हुई है।
 उप निरीक्षक विकास कुमार तिवारी ने बताया कि बीते दिवस मोबाइल लूट की सूचना मिलते ही  घटनास्थल पर पहुचकर निर्माणधीन शालीमार गेट के निकट है। जहां लोगो से पूछताछ की गई व घटनास्थल के आस-पास लगे फुटेज को देखा गया तो निर्माणाधीन शालीमार वन वर्ल्ड में लगे कैमरे से मिली सीसीटीवी फुटेज के सहारे
गुरुवार को तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया। 
जिनका नाम व पता शिवा कश्यप पुत्र परशुराम कश्यप उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम बाघामऊ थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ 2. अंशु राजपूत उर्फ श्यामबाबू पुत्र रामविलास राजपूत उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम बाघामऊ थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ 3. शोभित यादव पुत्र महेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बाघामऊ थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त अंशु राजपूत उर्फ श्यामबाबू के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल फोन विवो कम्पनी जिसका IMEI नंबर 865225061278393/73 व 865225061278385/73 बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढौतरी की गयी व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन संख्या UP32BW3285 जोकि अभियुक्त शिवा की माताजी के नाम रजिस्टर्ड है को अभियुक्त शिवा के घर से बरामद कर थाना हाजा दाखिल किया गया। तीनो संदिग्धों ने बताया कि साहब घटना वाले दिन शिवा गाड़ी चला रहा था अंशु उर्फ श्याम बाबू बीच मे बैठा था तथा शोभित यादव गाडी के पीछे बैठा था तथा मोबाइल अंशु उर्फ श्याम बाबू द्वारा छीना गया था। बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।