शुक्रवार, 2 मई 2025

लखनऊ : राह चलते महिला से कान का टॉप्स छीनकर भागने वाले महिला संग दो लुटेरे गिरफ्तार।||Lucknow: Two robbers arrested along with a woman who snatched ear tops from a woman walking on the road and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
राह चलते महिला से कान का टॉप्स छीनकर भागने वाले महिला संग दो लुटेरे गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज पुलिस एवं सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) पुलिस टीम ने महिला के कान के टॉप्स छीनने वाले दो लुटेरे महिला के साथ गिरफ्तार कर निशानदेही पर छीने गये टॉप्स व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया।।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र 
राम टोला खरिका, तेलीबाग निवासी आदित्य कुमार रावत बीते 27 अप्रैल को अपनी दो पहिया वाहन पर अपनी माता जी को लेकर गोसाईगंज से वापस अपने घर आ रहे थे कि सुल्तानपुर रोड पर ग्राम कबीरपुर के पास पीछे से आ रही अपाचे मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति वादी की माताजी के बाऐं कान के टॉप्स को झपट कर फरार हो गये।
पीडित की सूचना के आधार पर थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0-193/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमे सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। टीम द्वारा लगभग 150 सी0सी0टी0वी0 कैमरों व अन्य टैक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 02.05.2025 को कबीरपुर से पहले इन्दिरा नहर के पास से घटना में संलिप्त दोनों बदमाशों को घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता के लूटे हुए टॉप्स की बरामदगी तथा लूटे हुए माल को इधर उधर करने व बिकवाने वाली महिला मोहिनी पत्नी स्व० बलिराम निवासी हबीबपुर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी (अभियुक्त अर्जुन की बहन) को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309 (4)/317(2)/317(5)/61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए सभी मुल्जिमानों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
महिला के सहारे लूट की घटना को देते है अंजाम।
 पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अर्जुन रावत व उदयराज नशे के आदी हैं जब इनके पास पैसा नहीं होता है तो ये लोग चोरी व लूट की घटना को अन्जाम देते है।
चोरी,लूट का सामान अर्जुन की बहन मोहनी पत्नी स्व० बलराम निवासी हबीबपुर नीलमथा थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ की मदद से ज्वैलर्स की दुकान पर बेच कर पैसा आपस में बराबर बराबर बांट लेटे हैं। महिला साथ में होने की वजह से कोई इन पर शक नहीं करता।
दिनांक 27.04.2025 को मोहनी की मदद से छीने गये टॉप्स रस्तोगी ज्वैलर्स नीलमथा की दुकान पर 26200/- में बेचे हैं जिसे अभियुक्तगण की निशानदेही पर ज्वैलर्स की दुकान से बरामद किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे मोहनी के माध्यम से ही चोरी लूट का समान भिन्न-भिन्न ज्वैलर्स की दुकान पर बेचते हैं।
ज्वैलर्स से पूछताछ किए जाने पर ज्ञात हुआ दिनांक 27.04.2025 को अर्जुन व उदयराज व मोहिनी पीली धातु एक टॉप्स लेकर के आये थे जिसे उन लोगों झूठ बोलते हुए अपना बोलकर 26200/- में बेचा था।
◆गिरफ्तार शातिर :
◆अर्जुन रावत पुत्र स्व० रमेश रावत नि० सल्लाहीमऊ नूरपुर बहटा थाना बीबीडी लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष
◆उदय राज पुत्र अम्बर लाल निवासी मीसा थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब - 28 वर्ष
◆मोहिनी पत्नी स्व० बलराम निवासी नीलमथा थाना सु०गो०सि० जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
 अर्जुन रावत पुत्र रमेश रावत नि० सल्लाहीमऊ नूरपुर बहटा थाना बीबीडी लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष
1. मु0अ0सं0 182/2020 धारा 147/323/325/452/504/506 भादवि थाना गोसाईगंज लखनऊ
2. मु0अ0सं0 233/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना बीबीडी लखनऊ
3.मु0अ0सं0 579/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 193/25 धारा 309 (4)/317(2)/317(5)/61(2) बीएनएस थाना गोसाईगंज लखनऊ
◆ उदय राज पुत्र अम्बर लाल निवासी मीसा थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब – 28 वर्ष
1. मु0अ0सं0 193/25 धारा 309 (4)/317(2)/317(5)/61 (2) बीएनएस थाना गोसाईगंज लखनऊ
C. मोहिनी पत्नी स्व० बलिराम निवासी निलमथा थाना सु०गो० सि० जनपद लखनऊ उम्र 33 वर्ष 1. मु0अ0सं0 193/25 धारा 309(4)/317(2)/317(5)/61 (2) बीएनएस थाना गोसाईगंज लखनऊ
घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।