शनिवार, 3 मई 2025

लखनऊ :उधार दिए सात लाख रुपए वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी,केस दर्ज।||Lucknow: Threatened to kill on asking back the loaned Rs. 7 lakh, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
उधार दिए सात लाख रुपए वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी,केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ क्षके थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाले एक ब्यक्ति ने अपने परिचित को जरुरत पड़ने पर सात लाख रुपए उधार दिया। जब उसने दिया पैसा मांगा तो उधार लेने वाले ने गाली गलौइ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले मे एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र इन्द्रपुरी कालोनी निवासी हृदय नारायण उपाध्याय ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए जनपद अम्बेडकरनगर के रहने वाले 
विपिन प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पूर्व परिचित
 विपिन प्रताप सिंह निवासी-ग्राम व पोस्ट जमलूपुर, थाना जहांगीरगंज तहसील आलापुर, जनपद अम्बेडर नगर ने अपने कारोबार के लिए मुझसे सात लाख रुपए उधार लिया था और कहा था कि छ : माह मे वापस कर दूंगा । विश्वास व गारंटी की एवज मे उन्होंने हस्ताक्षर कर दो चेक दिया था। प्रार्थी ने विपिन सिंह से समय सीमा पूरा होने पर जब पैसा वापस मांगा तो विपिन ने कहा चेक खाते मे लगा ले। विपिन के द्वारा दिए गए दो चेक से बाउन्स हो गए। जिसकी जानकारी विपिन को दी तो विपिन ने पैसा वापस करने और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस ने पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।।