साईबर लुटेरे ने सीबीआई आफिसर बन छात्रा से ठगे हजारो रुपए,केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा से साइबर अपराधी ने सीबीआई अफसर बन,ब्लैकमेल करते हुए हजारों रुपए ठग लिया।पीडिता छात्रा ने साइबर अपराधी से भयभीत हो परिजनों को बताया और साइबर क्राईम समेत थाना आशियाना मे लिखित सूचना दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना इलाके के सेक्टर M आशियाना कालोनी मे अपने माता पिता के साथ रहने वाली आयुषी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है पीडिता के अनुसार बीते 30 अप्रैल की शाम एक अनजान व्यक्ति की अज्ञात काल पीडिता की मोबाइल पर आयी कालर ने अपने को सीबीआई आफिसर बताया और कहा कि तुम्हारी प्रन्ट मे रिकार्ड वीडियो सोशल मिडिया पर डाल दूँगा और यह भी कहा कि अपने मम्मी पापा से नही बताना और तेज आवाज मे डराते हुए वीडियो डिलिट करने के लिए एक लाख रुपए मांगते हुए अपना यूपीआईडी-Cbschuban@oksbi का जो स्कैनर भेजा। छात्रा ने स्टूटेन्ट होने पर पास में इतना पैसा नही होने की बात कही तो धमकी देने लगा। डरी सहमी छात्रा ने अपनी मम्मी से चुपके से फोन पे के माध्याम से अपने मोबाइल मे पैसे लेकर 3 बार मे क्रमश रू0 16,500/-, 16,000/- एवं 29,500/- कुल रू0 62,000/- (रुपये बासठ हजार मात्र) गुगल-पे के माध्यम से उसे उपरोक्त यूपीआईडी पर भेज दिया। फिर उसने छात्रा को धमकाते हुए और पैसे की मांग करने लगा। छात्रा ने मोबाईल फोन ही बन्द कर दिया। पैसे के ट्रान्जेक्शन हिस्ट्री मे आरोपी का नाम चन्द्रभान सिंह पुत्र नरपत सिंह दिख रहा है। परेशान छात्रा ने पूरी बात घर में परिजन को बताया तो परिजनो ने साइबर क्राईम सेल मे सूचना देते हुए आशियाना थाने पहुचकर लिखित तहरीर दिया।
आशियाना पुलिस पीडिता छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।