सोमवार, 26 मई 2025

लखनऊ :दबंगों का कहर बाउंड्री वाल तोड़ी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Bullies wreaked havoc, boundary wall broken, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों का कहर बाउंड्री वाल तोड़ी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में दबंगों ने एक प्लाट पर बने बाउंड्रीवाल तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया । पीड़ित ने आशियाना थाने पर नामजद शिकायत की है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम में देवेन्द्री पत्नी उदय प्रताप सिंह का प्लाट है जिसपर बाउंड्रीवाल एवं गेट लगा हुआ है।आरोप है कि विपक्षी जीवनलता, बबीता चुन्नीलाल जायसवाल व अज्ञात लोगों ने बीते 20 मई को उनके प्लाट पर बने बाउंड्री वाल को तोड़ ध्वस्त कर दिया जिसका उन्होंने विरोध किया तो विपक्षी जानमाल की धमकी देने लगे । पीड़िता ने आशियाना थाने पर आरोपित दबंगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है।पीड़िता का आरोप है कि उक्त दबंगों ने पूर्व में भी उनकी बाउंड्री वाल तोड़ी थी जिसका मुकदमा उन्होंने दर्ज कराया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं।