गौतमबुद्धनगर :
पत्रकारिता दिवस पर दो टूक मीडिया के सह सम्पादक देव गुर्जर हुए सम्मानित।।
दो टूक : गौतमबुद्धनगर के नोएडा मीडिया प्रेस क्लब में "हिंदी पत्रकारिता दिवस"पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ योगेंद्र नारायण (पूर्व रक्षा सचिव भारत सरकार) एवं अमिताभ अग्निहोत्री (सलाहकार संपादक टीवी 9 यूपी/ उत्तराखंड) एवं आलोक द्विवेदी (अध्यक्ष नोएडा मीडिया क्लब व प्रधान सम्पादक टीवी 27 न्यूज़) ने हिन्दी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में "उत्कृष्ट" कार्य करने पर दो टूक मीडिया के सह सम्पादक देव गुर्जर को सर्वोच्च सम्मान "प्रतीक चिन्ह" भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने पर श्री गुर्जर ने सभी पत्रकार साथियों एवं मित्रों का हृदय से आभार धन्यवाद किया।।