बुधवार, 14 मई 2025

अम्बेडकरनगर :बारिश से पहले सभी नालों की सफाई कराने का डी एम ने दिए निर्देश।|Ambedkar Nagar:DM gave instructions to clean all the drains before the rains.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बारिश से पहले सभी नालों की सफाई कराने का डी एम ने दिए निर्देश
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि विवाद अथवा जमीन उपलब्ध न होने से आ रही बाधाओं के निराकरण, राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति सहित विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं एवं कार्यों की संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
          बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में मिनी स्टेडियम निर्माण किया जाना है, जिसके लिए विकासखंड जलालपुर, कटेहरी एवं भियांव में भूमि चयनित कर लिया गया है। इसी तरह सभी विकास खण्डों में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जाना है, इस हेतु अब तक विकासखंड भीटी में ही भूमि चयनित की गई है। जिलाधिकारी सभी संबंधित उप जिलाधिकारी को शेष विकास खण्डों में मिनी स्टेडियम एवं मॉडल स्कूल हेतु भूमि चयनित करने का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को अभियान चलाकर चकमार्गों की पैमाइश तथा मिट्टी पटाई का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त बैठक बुलाकर चकमार्ग, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक भूमियों को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त करने तथा अतिक्रमण करने वालों  को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पैमाइश कर लगाए गए सीमा चिन्हों अर्थात खुटा/पत्थर को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
       उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को गर्मी के मौसम को दृष्टिगत सभी सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी वाटर कुलरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले नगर निकायों में लगाए गए वाटर कुलरों के क्रियाशीलता के स्थिति की जांच करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा ऋतु आने से पहले नगर निकायों में सभी नालों की सफाई करा ली जाए और सुनिश्चित किया जाए कि शहर में वर्षा काल में कहीं भी जल भराव व नाला चोक होने की स्थिति न आए। जहां पर नाले का निर्माण कराया जाना है वहां का एस्टीमेट बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए। सभी अधिशासी अधिकारी रोजाना भोर में स्वयं अपने-अपने नगर निकायों के विभिन्न वार्डों में निकलकर सफाई व्यवस्था देखें। जो भी कार्य योजना स्वीकृत है, उसका टेंडर करायें और जिसका टेंडर हो गया है, उसका कार्य तत्काल आरंभ करायें और सभी कार्यों को तीव्र गति और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।
       जिलाधिकारी ने किसान दुर्घटना बीमा के लंबित सभी आवेदनों को दो दिवस के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए जिससे शिकायतकर्ता को दुबारा न आना पड़े। सभी तहसीलों में सीमा स्तंभों को लगाये जाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों (धारा 24, धारा 34, धारा 67, धारा 80, धारा 116 आदि) को नियामानुसार तेजी से निस्तारित करने तथा आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को रोजाना अधिक से अधिक समय कोर्ट पर देने और वादों के निस्तारण पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बंदन योजना के अंतर्गत संस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का चयन कर वहां पर मूलभूत अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम (एफ/आर) डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।