बुधवार, 14 मई 2025

अम्बेडकरनगर :राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए 9 खिलाड़ी रवाना।||Ambedkar Nagar: 9 players left for state level Taekwondo competition.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए 9 खिलाड़ी रवाना।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन ने बताया कि 15 जून से 18 जून तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने वाली अटल बिहारी वाजपेई ओपन स्टेट पूमसे,क्योरगी ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में अलग उम्र और भार वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए  9 खिलाड़ी कोच रजत मौर्य के साथ  रवाना हुए।प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के नाम उम्र और भार वर्ग प्रेशर क्योरगी में कैडेट वर्ग में प्रियांशी सिंह अंडर 32 किलोग्राम भार वर्ग में,सीनियर के अंडर 62 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका वर्मा , जूनियर वर्ग में अंडर 59 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस मौर्य  ऑफिशल क्योरगी - सब जूनियर के अंडर 38 किलोग्राम में दर्पण माथुर , ऐंजल यादव कैडेट वर्ग के 37  से 51 किलोग्राम भार वर्ग के अंडर 156 सेंटीमीटर वर्ग क्योरगी के साथ फ्रेशर पूमसे में,जूनियर वर्ग आयुष वर्मा अंडर 55kg,आकाश गौतम अंडर 59kg,हिमांशु रंजन अंडर-68kg जूनियर सत्यम अंडर 68 kg सीनियर वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों के अभिभावक रूपाली, आकांक्षा,सौरभ अमन माथुर,अभिषेक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।