अम्बेडकरनगर :
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा ।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित लोगों ने झांसी में तिरंगा यात्रा निकाली. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और स्थानीय लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और भारतीय सेना के शौर्य के प्रति अपना समर्थन दिया. फवारा तिराहा से शुरू होकर तिरंगा यात्रा शहर के कई हिस्सों से होते हुए ।यह यात्रा देश की एकता, अखंडता, और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करने का प्रतीक बनी।भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। लोगों पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। त्र्यंबक तिवारी ने कहा की भारत ने हमेशा शांति और भाईचारे की राह को चुना है, लेकिन जब देश की सुरक्षा और नागरिकों की जान की बात आती है, तब भारत किसी भी हद तक जाकर अपने लोगों की रक्षा करता है। पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की नृशंस हत्या के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है।मिथिलेश तिवारी ने कहा की धर्म पूछकर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की।भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने का बदला लेने के लिए सात मई को ‘आपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया था। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की और उनके समर्थन में नारे लगाए.