मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

लखनऊ :मकान के तीसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में लगी भीषणआग,मची अफरा तफरी।||Lucknow: A huge fire broke out in the junk kept on the third floor of a house, causing chaos.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मकान  के तीसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में लगी भीषणआग,मची अफरा तफरी।।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र में मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में रखे कबाड़ में मंगलवार के शाम अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बक्शी पैलेस के पीछे गुरुद्वारा से सटे मकान 30 ए/2 की तीसरी मंजिल सटे मकान में विजय राजपाल अपने परिवार में भाई विजय राज व विमल के साथ संग रहते हैं और विजय राज मीठी पट्टी के व्यापारी हैं। मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे उनके मकान के तीसरे मंजिल पर रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची आलमबाग व सरोजनीनगर की तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई है। दोनों भाई परिवार में पत्नी सहित तीन बेटे संग रहते हैं।