मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ : नाबालिगों से अश्लीलता करने वाला फोर्स का जवान गिरफ्तार।||Lucknow : Force jawan arrested for sexually abusing minors.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नाबालिगों से अश्लीलता करने वाला फोर्स का जवान गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा  क्षेत्र में नाबालिक लड़कों के साथ अश्लीलता करने वाले एयर फोर्स सुरक्षा कर्मी को पुलिस टीम ने सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए  जेल भेज दिया है। 
विस्तार
थाना बंथरा पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून जिले में पटेल नगर थानान्तर्गत चंद्रमणि मोड़ भीमतल निवासी 49 वर्षीय केवल कृष्ण मेमोरा छावनी एयर फोर्स स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी जीडी नायक के पद पर तैनात है। उसने बीते दिनों छावनी परिसर में अपने परिजनों के साथ रहने वाले 14 से 15 वर्षीय तीन किशोरों को अलग अलग तिथियों में अकेला पाकर उन्हें मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाई और उनके साथ अश्लील हरकत भी करने का आरोप है।
आरोपी से परेशान होकर किशोर ने अपने परिजनों को इसकी पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित किशोर के पिता ने बीती 4 मार्च को आरोपी जवान के खिलाफ बंथरा थाने में तहरीर देकर मुकदम दर्ज कराया था।
 पुलिस मामलेकी जांच पड़ताल कर रही थी। तभी उसकी जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद बंथरा पुलिस ने सोमवार को आरोपी केवल कृष्ण को वहीं से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।