गोण्डा- इटियाथोक कस्बे के लक्ष्यमहेश्वरम ग्लोइंग एकेडमी मे बीते शाम को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भारतीय सभ्यता और परंपरा का रंग दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से प्रकृति व नारी शक्ति का महत्व बताया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, संत राजकुमार दास जी महाराज, संत छोटे बाबा मुख्य अतिथि रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रीनर्सरी से पांचवीं के बच्चों ने देश व प्रदेशों की विभिन्न परंपरा का प्रदर्शन किया। वहीं विभिन्न देशों की संस्कृति का मंच से प्रदर्शन कर वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नन्हे-मुन्नों ने नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। पहली एवं दूसरी के बच्चों ने संगीत की ताल पर सुंदर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य जॉन सर ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट पेश की और उपलब्धियों के बारे में बताया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधाकृष्ण स्तुति कर सभी को भक्ति रस में डूबोया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अतिआवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ऐसे कार्यक्रमों व गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।