अम्बेडकरनगर :
दहेज हत्या के दर्ज मामले में आरोपियों को पकड़ने पुलिस है नाकाम।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र सैदपुर लेड़ुवाडीह गॉव में नव विवाहित की मौत मामले मे स्थानीय थाने दर्ज दहेज हत्या आरोपियों को पकड़ने मे अभी तक पुलिस नाकाम साबित हो रही है हालांकि पुलिस टीमे गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
विस्तार:
हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर निवासी लालता प्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने पुत्री रागिनी की शादी सैदपुर लेड़ुवाडीह निवासी राधेश्याम पुत्र राम अचल के साथ तीन वर्ष पूर्व की थी। रागिनी के पति राधेश्याम, ससुर राम अचल, जेठ पतिराम, जेठानी वंदना व देवर ने दहेज में पांच लाख रुपए न मिलने पर रागिनी को बीते 17 अप्रैल को धोखे से जहरीला पदार्थ पिला दिया था। सूचना पर रागिनी के पिता ने मौके पर पहुंचकर रागिनी को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को रागिनी की मौत हो गई थी। सीओ टांडा शुभम कुमार ने घटना स्थल के निरीक्षण के बाद ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जहरीले पदार्थ को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।