अम्बेडकरनगर :
टूटे खम्भे दौड़ रही हाईटेंशन लाईन,कभी भी हो सकता है हादसा।
◆विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घट सकती है बड़ी घटना।
।।ए के चतुर्वेदी।.
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते टूटे खंभे को दोबारा गाड़ कर हाई वोल्टेज बिजली की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार शिकायत किया गया लेकिन उसका समाधान नहीं हो पाया। जिम्मेदार किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही उनकी नींद टूटेगी। मामला महरुआ विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा है। रामनगरकर्री चौराहा से धरमपुर को जाने वाले रास्ते पर स्थित वोडाफोन टावर के पास टूटे खंभे से हाई वोल्टेज की सप्लाई की जा रही है कई बार शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं लाइनमैन जेई से शिकायत करने के बाद अगर ध्यान नहीं दिया जा रहा है विद्युत तार ऊंचाई से नीचे झूल रहे हैं। इससे साबित होता है। किसी बड़ी घटना दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है जबकि इस रास्ते से 24 घंटे लोगों का आना-जाना रहता है। स्कूल के छात्रों का बस उसी रास्ते से गुजरती हैं। इसी रास्ते से नदी पार कर लोग सुल्तानपुर हाईवे पर भी निकल जाते हैं किसान खेतों से गन्ना लादकर अन्य फसलों को कटाई से लेकर अन्य कार्य भी इसी रास्ते से किसान जाकर करता है। विद्युत पोल टूट जाने के बाद टूटे हुए पोल को विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा दोबारा गाड़ दिया गया। ग्रामीण विपिन सिंह, अमृतलाल, सोनू , घनश्याम, रामू, जयप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, अंश सिंह, राम तीरथ यादव, गंगा सागर, राममिलन प्रजापति आदि लोगों का कहना है कि इस टूटे हुए खंभे को बदलकर तार को खींचकर ऊपर करना जनहित में जरूरी है।वही जब इस विषय पर जेई से टेलिफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया।