सोमवार, 7 अप्रैल 2025

लखनऊ : वनजीव की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,गोह के 52 हत्था जोड़ी बरामद।||Lucknow: Two wildlife smugglers arrested, 52 pairs of monitor lizards recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
वनजीव की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,गोह के 52 हत्था जोड़ी बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के एकता नगर में पुलिस और वन विभाग की टीम ने वन जीव की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित गोह के 52 हत्था जोड़ी अंग बरामद किया। वन विभाग की तहरीर पर थाना पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार सरोजनी नगर रेंज एवं उपक्षेत्रीय वन एवं शहरी रेंज अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा हत्था जोडी (Varanus bengalensis) की अवैध तस्करी पीजीआई इलाके में की जा रही है। सूचना पर विश्वास करते हुए वन दरोगा रंजीत कुमार, राजेश कुमार, वन रक्षक अभिषेक वर्मा, अभिषेक चौधरी उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री योगेश मिश्रा उपक्षेत्रीय वन अधिकारी एवं शहरी रेंज के नूर आलम वन दरोगा, श्री उपेन्द्र वन रक्षक, श्री रामधीरज वन दरोजा, की टीम बनाकर मुखबिर के बताए इलाके मे स्थानीय पुलिस पीजीआई के सहयोग से शनिवार कदोटहर घेरा बंदी की गई। और पी०जी०आई० अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंचा। मुखबिर द्वारा अभियुक्त नं0 1 जुलुमनाथ S/O ओमनाथ नि० निवाज खेडा पोस्ट तमोरिया थाना नगराम तहसील मोहनलालगंज लखनऊ, अभियुक्त नं0 02 संतोष नाथ S/O रामनाथ नि०- सौसेरन खेडा पो० मोहनलाल गंज थाना बिजनौर तहसील सरोजनीनगर लखनऊ को फोन करके बुलाया । मुख्यद्वार पर मुखबिर से अभियुक्तों द्वारा बातचीत करने के उपरान्त उसको अपने साथ हीरो स्प्लेन्डर गाडी सं0 UP32EE6697 से बिठाकर एकतानगर मोड पान की गुमटी के पास ले आये जहाँ पर अभियुक्तो द्वारा मुखबिर को काले बैग से हत्था जोडी निकालकर दिखाने लगे जिस पर मुखबिर द्वारा इशारा दिया गया तत्पश्चात अपनी टीम के साथ उपरोक्त अभियुक्तो को काले बैग मय हत्था जोडी व ही हीरो स्पेलेन्डर प्रो गाडी सं0 UP32EE6697 को लेकर अपने रेंज कार्यालय आ गये रेंज परिसर में चेक करने पर ज्ञात हुआ कि हत्था जोडी (Varanus bengalensis) गोह से प्राप्त हुआ जो कि उसका अंग है जो कि वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 पार्ट-C नं0 21 में है हत्था जोडी की कुल सं0-52 है। गिरफ्तार तस्करों को थाना पीजीआई मे दाखिल कर इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।