लखनऊ :
40 लाख की हाई वोल्टेज केबल ड्रमों सहित चोरी करने वाले 8 गिरफ्तार।
दो टूक : एस०टीएफ०एफ० उत्तर प्रदेश को लखनऊ व आस-पास के जनपदों में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की चालीस लाख की
हाई वोल्टेज केबल ड्रमों सहित चोरी करने वाले गिरोह के 08 सदस्यों को गिरफ्तार लखनऊ के थाना दुबग्गा मे दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
विस्तार:
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हाई वोल्टेज इन्सुलेटेड केबल व उपकरण चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनिऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में निरीक्षक महावीर सिंह, रिजवान, दीपक सिंह, उ०नि० श्री सत्यप्रकाश सिंह, उ०नि० श्री उमाशंकर, हे०का० सुनील कुमार राय, भूपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, कमाण्डो रामविलास चालक सुभाष चन्द्र की टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान दौरान ज्ञात हुआ कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हाई वोल्टेज इन्सुलेटेड केबल चोरी करने गैंग के थाना क्षेत्र दुबग्गा लखनऊ में होने की सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
◆अब तक करोड़ो रूपये की केबल चुरा चुका है गिरोह।।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो बिजली विभाग के हाई बोल्टेज सरकारी केबलों को ड्रम सहित चोरी करके उसे उत्तर प्रदेश के बाहर भेजते है। इस गिरोह का सरगना सिवान बिहार निवासी पवन कुमार तिवारी है। जिसके मुख्य सहयोगी रामफेर यादव व आमीर खान उपरोक्त है। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्रों में हाई बोल्टेज इन्सुलेटेड 33के०वी०ए० विद्युत केबलो को भूमिगत बिछाने के लिए खुले इलाको में ठेकेदारों के माध्यम से रखवा दिया जाता है। जिसकी रैकी इस गिरोह के सदस्यों द्वारा की जाती है। मौका देखकर गिरोह के सदस्य ट्रक व क्रेन लेकर जाते है और केबलों को ड्रम सहित ट्रकों में लोड कराकर ऊची कीमतों में बाहर बेच देते है। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि अब तक लगभग करोड़ो रूपये की सरकारी केबल चुरा बेच चुके है। दिनांक 30-03-2025 की रात्रि जनपद हरदाई में सब्जी मण्डी क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास से 02 ड्रम 33 के०वी०ए० केबल तथा दिनांक 20-04-2025 की रात्रि में लखनऊ के थाना क्षेत्र मडियाव में धैलापुल के पास से 02 ड्रम 33 के०वी०ए० केबल चोरी करके बिहार राज्य भेजे थे। इस गिरोह के विरूद्ध थाना तालकटोरा, लखनऊ में भी अभियोग पंजीकृत है।
◆गिरफ्तार शातिर चोरो का विवरण।
1-आसिफ पुत्र कम्मू खान निवासी हयातनगर, थाना दुबग्गा, लखनऊ।
2-मो० शादिल पुत्र मो० मुन्ना बड़ीगढ़ी निवासी बड़ीगढ़ी थाना मलिहाबाद, लखनऊ।
3-हवलदार धूरिया पुत्र रामअभिलाख नि० पुनिभीपट्टी, थाना चॉदा, सुलतानपुर।
4-अनीस पुत्र वाजिद अली निवासी मोहद्दीपुर, थाना दुबग्गा, लखनऊ।
5- बृजलाल गौतम पुत्र बिहारीलाल निवासी बरावनखुर्द कालोनी,दुबग्गा लखनऊ।
6- रामफेर यादव पुत्र राम कृपाल निवासी बालेडीहा, बेसा रामनगर, थाना-हैदरगंज, अयोध्या।
7-इस्तीयाक पुत्र अंसार निवासी छदुईयाखेड़ा दुबग्गा, लखनऊ।
8-अमीर खान पुत्र अनीस अहमद असरफटोला, संडीला हरदोई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबग्गा, जनपद-लखनऊ में मु0अ0सं0 188/2025 धारा 303(2), 2(30), 317(4), 121(1), 132, 351(2), 352, 307, 61 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जायेगी।