लखनऊ :
युवक ने चाकू से खुद का गला रेत किया सुसाइड की कोशिश,हालत गम्भीर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना
निगोहां क्षेत्र के गांव में एक युवक ने परिजनो से झगड़े के बाद नाराज होकर खुद का गला चाकू से रेत लिया लहूलुहान होने देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा टू पीजीआई
भेजा जहाँ इलाज चल रहा है। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है।
विस्तार:
लखनऊ निगोहा के रहने वाले मजदूर ओम प्रकाश ने बताया कि उसका छोटा बेटा विकास 25 नशे का लती है। शुक्रवार की शाम को घर में रखे राशन सहित समान को उलट पलट दिया। इसका विरोध करने पर विकास लड़ने झगड़ने लगा और इसी दौरान उसने चाकू लेकर अपने हाथ अपना गल रेत लिया। और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा सूचना पर सूचना पर पहुंची निगोहा पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष निगोहा अनुज तिवारी ने बताया नशे का लती युवक इसके पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है और शुक्रवार को झगड़े के बाद अपना गला रेत लिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।