लखनऊ:
जेल से बाहर आते ही आरोपियो ने मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता को धमकाया।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को जमानत पर रिहा हुए।आरोपियों ने दर्ज मुकदमे को वापस न लेने पर घर में अकेली मौजूद पीड़ित बहनों को अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी । घर पहुंचे पिता ने दहशत में आई बेटियों की बात सुन मामले की शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले पीडित की माने तो उनकी बेटी की लिखित शिकायत पर वर्ष 2021 में चार लोगों शिवनन्दन, सोनेलाल, अशोक कुमार व गिरजेश के विरुद्ध आलमबाग थाने में गैंगरेप व एसीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। दर्ज मुकदमे में चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था वर्तमान में शिवनन्दन व सोनेलाल जेल में निरुद्ध है जबकि अशोक व गिरजेश जमानत पर रिहा हो चुके हैं।।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियां घर पर अकेली थी कि उसी दौरान जमानत पर रिहा हुए दोनों आरोपी गिरजेश और अशोक कार पर सवार होकर उनके दरवाजे पर आये और उनकी बेटियों को मुकदमा वापस न लेने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे । घर पहुंचे पिता को दहशत में आई दोनों बेटियों ने आप-बीती सुनाई । बेटियों की बात सुन पीड़ित पिता ने शुक्रवार कृष्णानगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।