आजमगढ़ :
प्रेमी ने चाकू से हमलाकर प्रेमिका सहित मां को किया लहूलुहान।।
चीख पुकार सुन जुटे ग्रामीणों ने युवक को पीटा,शादी टूटने से था नाराज।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के अलौवा गांव में शनिवार सुबह 9 बजे एक युवक ने शादी टूटने से नाराज अपनी प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, बीच बचाव करने पहुची मां को भी चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। मॉ बेटी की चीख पुकार सुनकर जुटे गॉव वासियों ने युवक पकड़कर को बुरी तरह पीट दिया। ग्रामीणों ने द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। युवक द्वारा युवती को अपनी मंगेतर बताया जा रहा है उसका कहना है कि मंगनी होने के बाद युवती द्वारा शादी से मना किया जा रहा है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलौवा गांव में रोबिन सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी गंगानगर राजस्थान पहुंचा और अलौवा गांव निवासी युवती सरिता को उसके घर से खींचकर ले जाने लगा, युवती द्वारा विरोध करने पर राबिन ने सरिता को चाकू से कई बार हमला कर दिया, बीच बचाव करने आई मां को युवक द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की पिटाई से युवक का हाथ और पैर टूट गया। ग्रामीणों ने इस बावत को पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कप्तानगंज थाने की पुलिस, क्षेत्राधिकारी और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने आरोपी युवक और घायल मां-बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला लड़का रोबिन सिंह से लड़की की 2024 में इंगेजमेंट हो गई थी। लड़का और लड़की लगभग 2 साल पहले से परिचित थे। दोनों का विवाह होना था पर लड़की और आगे पढ़ना चाहती थी इसी कारण है कि 3 वर्ष बाद शादी की बात कही जा रही थी। इसी बीच लड़का राजस्थान से आजमगढ़ आ गया और विवाह को लेकर परिजनों में बहस होने लगी। इसी दौरान युवक रोबिन सिंह ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आयीं है बचाव मे आयी मां पर भी जानलेवा हमला कर दिया।चीख सुनकर जुटे गॉव के लोगों ने युवक की पीटाई कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया जहाँ तीनो का इलाज चल रहा है पुलिस मामले जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।