मंगलवार, 21 जनवरी 2025

लखनऊ :शहर में छात्रा समेत अधेड़ ने लगाई फांसी,हुई मौत,घर मे मचा कोहराम।||Lucknow:A middle aged man along with a student committed suicide by hanging themselves in the city, causing chaos in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शहर में छात्रा समेत अधेड़ ने लगाई फांसी,हुई मौत,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ शहर मे रहने वाली छात्रा समेत अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दिया। दोनो की मौत से घर मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र सेक्टर डी में रहने वाली छात्रा वैष्णवी 18 वर्ष पुत्री किशोर ने 21 जनवरी मंगलवार की शाम घर में कमरे में दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। परिजनों की नजर पड़ी तो आनन फानन में फंदे से उतार कर इलाज के लिए केजीमयू लाया जहां पर डॉक्टरो की टीम ने वैष्णवी राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही महिला उप-निरीक्षक अनामिका सिंह चौहान थाना अलीगंज द्वारा परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर शव को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं थाना सआदतगंज क्षेत्र राधे का खेत मे किराए पर रहने वाले 48 वर्षीय मो0 इस्लाम पुत्र बच्चन ने मंगलवार की देर शाम कमरे का दरवाजा बंद कर के छत के पंखे से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी श्रीमती महरूनिशा पत्नी मो0 इस्लाम खीच निकल पड़ी आवाज सुनकर पहुचे पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे दरोगा रजत कटियार ने परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और फांसी लगाए जाने के कारणों की जांच पड़ताल शुरु कर दी।।