शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ : रेलवे पटरी पर मिला दरोगा का क्षतिग्रस्त शव,सुसाइड व हादसा की आशंका।||Lucknow: Mutilated body of a police inspector found on railway track, possibility of suicide or accident.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रेलवे पटरी पर मिला दरोगा का क्षतिग्रस्त शव,सुसाइड व हादसा की आशंका।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र बीते बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मिले दरोगा के शव को पुलिस ने अज्ञात मानकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया था। जब सिपाही पत्नी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई।
विस्तार :
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिंगवा गांव के पास गुरुवार को दरोगा की सर कटी लाश मिली दरोगा की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया घटना दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस करीब 24 घंटे मामला दबाए बैठी रही। मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बयान तक नहीं जारी किया। बताया जा रहा है कि दरोगा पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। हाल ही में जालौन जनपद में दरोगा ज्ञान सिंह का  ट्रांसफर हुआ था। वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव काट रहे थे। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
पोस्टमार्टम हाउस पर हुई थी शव की शिनाख्त।
मिली जानकारी के अनुसार दरोगा ध्यान सिंह मूलरूप से कौशांबी जनपद के रहने वाले थे और लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव काट रहे थे। उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वह घर से तैयार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे। दोपहर में उनका शव थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में रेलवे पटरी पर पड़ा मिला था। 
एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजे मामले की सूचना मिली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं पर मृतक की शिनाख्त हुई। अनसुलझे सवाल इशारा कर रहे
हत्या की ओर।।
युवा दरोगा की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे है सूत्रों की माने घटना स्थल की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी हत्या कर शव रेलवे पटरी पर फेक दिया गया हो फिलहाल पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। पुलिस तहरीर के इंतजार में है ।
घटना के दूसरे दिन साउथ जोन एडीसीपी ने बताया कि बॉडी को देखकर लग रहा है कि मामला सुसाइड का है दरोगा मुख्यालय पर तैनात थे बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था दूसरे दिन शव शिनाख्त हुई है आगे की विधि करवाई की जा रही है।