गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :बीए की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र सड़क दुर्घटना मे हुए गम्भीर रुप से घायल।||Azamgarh:Three students going to take BA exam were seriously injured in a road accident.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
बीए की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र सड़क दुर्घटना मे हुए गम्भीर रुप से घायल।
दुर्घटना करने वाली कार अहरौला थाने की बताई जा रही है। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के थाना अहरौला क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अहरौला के पखनपुर गांव के पास अंबेडकरनगर बीए की परीक्षा देने जा रहे एक बाईक पर सवार तीन लोगों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए । चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विस्तार
बताते चलें बिसईपुर गांव निवासी आकाश 19 वर्ष  पुत्र छोटेलाल बाईक से अंशिका वर्ष, प्रीती 18 वर्ष को बीए  की  परीक्षा  दिलाने अंबेडकरनगर जा रहा था ,कि पखनपुर गांव के पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रही जेन कार ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  । कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया । कार अहरौला थाने के आफिस के मुंशी की बताई जा रही है। थाने पर तहरीर देने पहुंचे घायल आकाश के पिता छोटेलाल से  पुलिस ने मामले में सुलह समझौते का दबाव बनाया  ।  जानकारी होने पर बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण थाने पर पहुंच गये । बताया थाने के कर्मचारी जितेंद्र यादव की कार रांग साईड से बाईक में  टक्कर मारी है । सभी की हालत गंभीर है । पुलिस मामले में दबाव बनाकर ममाले को यही खत्म करने को कहे थे लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने तहरीर ली है ।