शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : सपा सांसद के पोते की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।।Azamgarh: SP MP's grandson died in a road accident.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
सपा सांसद के पोते की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत ।
दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचे सपा सांसद दरोगा सरोज।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उसे समय हुआ जब सांसद दरोगा सरोज का पोता विपिन सरोज एक शादी समारोह में शामिल होकर देर रात वापस लौट  रहा था। इसी दौरान पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास बोलेरो ने बुलेट सवार विपिन सरोज को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में विपिन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 
मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। वही सपा सांसद दरोगा प्रसाद के पोते विपिन सरोज की मौत की खबर सुनकर सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । 
इंडियन नेवी में आफिसर पद पर कार्य रत थे विपिन सरोज।
सपा सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज इंडियन नेवी में ऑफिसर पद पर काम करते थे, और घर आए हुए थे। इसी दौरान शादी समारोह में बाइक से गए थे ,जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना के समय समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज दिल्ली में मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद सांसद दरोगा सरोज भी अपने घर पहुंच गए हैं। वही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।