बुधवार, 20 नवंबर 2024

वाराणसी : कोहरे मे सर्राफा दुकानों की सुरक्षा हेतु स्वर्णकार संघ ने सौपा ज्ञापन।||Varanasi : The Goldsmith Association submitted a memorandum for the safety of bullion shops during fog.||

शेयर करें:
वाराणसी
कोहरे मे सर्राफा दुकानों की सुरक्षा हेतु स्वर्णकार संघ ने सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ (03588) का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को वाराणसी के कमिश्नर आफ पुलिस मोहित अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौपा।
विस्तार :
 उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सत्यनारायण सेठ प्रदेश अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर साहब से मिलकर सर्राफा व्यवसायियों के सुरक्षा हेतु एक ज्ञापन दिया, जाड़े के आगामी दिनों में जब लगातार कोहरा पड़ता है तो सर्राफा व्यवसाईयों के दुकान को चोर उचक्के टारगेट करके घटना को अंजाम देते हैं इसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
 इस पर कमिश्नर साहब ने हम सबको आस्वत किया की सभी बाजारों में विशेष रूप से जहां सर्राफा व्यवसाई की दुकान हैं उनके सुरक्षा हेतु वाराणसी जनपद के सभी थानों को निर्देशित करेंगे पुलिस पिकेड और गस्त सुरक्षा मजबूत करके इन घटनाओं को रोका जाए।