लखनऊ :
मुंबई नहीं गई किशोरी तो युवक ने उतार मौत के घाट पहुच गया हवालात।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र भटवारा गॉव के पास
इंदिरा नहर के किनारे सोमवार को किशोरी की लाश मिलने के मामले मे पुलिस टीम ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। किशोरी ने घर से भागकर मुंबई जाने और शादी से मना करने पर सनकी आरोपी युवक ने हत्या कर शव इंदिरा नहर के किनारे फेंककर फरार हो गया था।
विस्तार :
DCP साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनांक 18.11.2024 को थाना गोसाईगंज को थाना क्षेत्र के ग्राम भटवारा में नहर के किनारे एक युवती उम्र करीब 17 वर्ष के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं फोरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये गये। उच्चाधिकारीगणों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षक किया गया। मृतका के पिता की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 506/2024 धारा 103(1) भा.न्या.सं. पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा कुल 03 103 टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा टेक्निकल एवं भौतिक साक्ष्यो के आधार पर आरोपी मो० अजीज पुत्र मो० आलम निवासी यशोदा मार्केट कटरा बक्कास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ को हिरासत में लिया गया।
जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कि मृतका के पिता व अभियुक्त मो० अजीज साथ में मिलकर जानवरों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे और मृतका के घर पर रहकर जानवरों की देख-रेख करता था। इसी दौरान दोनो के बीच जान-पहचान हो गयी थी और युवक एक तरफा युवती से प्यार करने लगा था।
शादी शुदा को चढ़ा प्यार का भूत - कर दी हत्या।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अजीज पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद वह मृतका किशोरी को चाहने लगा और उसे अपने साथ मुम्बई भगा ले जाकर उससे शादी करना चाहता था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले एक महीने से मृतका उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी और उसे शंका थी कि मृतका किसी और से बात करने लगी है। फिर दिनांक 17.11.2024 की रात्रि को अभियुक्त के द्वारा मृतका को भगा ले जाने के उद्देश्य से गांव के बाहर इन्हिरा नहर पटरी के पास बुलाया गया था और उसके द्वारा मृतका से मुम्बई भाग चलने की बात कही गयी थी किन्तु मृतका के द्वारा उसके साथ जाने व शादी करने से मना करने पर अभियुक्त के द्वारा गुस्से में आकर अपने गमछे से मृतका का गला कसकर उसकी हत्या कर दी गयी। आरोपी अजीज घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसको दिनांक 19.11.2024 की रात्रि को बेली अण्डर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है। साक्ष्यों के आधार पर धारा 65 (1) भा.न्या.सं. एवं पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई है।।