बुधवार, 20 नवंबर 2024

लखनऊ : घरेलू कलह से पत्नी मायके में पेंटर ने लगाई फांसी हुई मौत।||Lucknow : Due to domestic discord, a painter hanged himself to death at his wife's parents' house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घरेलू कलह से पत्नी मायके में पेंटर ने लगाई फांसी हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र हैवत मऊ मवैया में एक पुताई मजदूर ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पत्नी घरेलू कलह से अपने बच्चे कू साथ मायके मज रह रही है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना पीजीआई इलाके  हैवतमउ मवैया निवासी ओमशंकर उम्र 38 वर्ष अपने बड़े भाई राजू के परिवार के साथ रहता था। राजू ने बताया कि मृतक ओमशंकर मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया था  राजू की पत्नी ने सुबह करीब10 बजे तक उसके दरवाजा नहीं खुलने पर राजू को बताया तब झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।मृतक की पत्नी 7 साल से बिटिया के साथ अपने मायके में रहती है। मृतक नशे का आदि था तभी पत्नी छोड़ कर चली गई थी पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।


 मंगलवार को ओम शंकर दवाई लेने के लिए गया था उसके बाद घर वापस आया एवं अपने कमरे में चला गया बुधवार सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो परिजन  कमरे में गई तो ओमशंकर का  साड़ी एवं कुंडे के सहारे लटकता देख चीख पड़ी उनकी आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी आ गए घटना की पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को फंदे के उतार कर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भाई राजू ने बताया कि भाई नशे का लती था
मृतका की पत्नी से नीलमथा स्थित रेवता पुर में अपने मायके में बेटी के साथ बीते आठ साल से रह रही है