सोमवार, 30 सितंबर 2024

मऊ :मंदिर मे पूजा करने से पहले नदी में नहाने गया अधेड़ की डूबने से मौत।||Mau: A middle aged man who went to take a bath in the river before worshipping in the temple died by drowning.||

शेयर करें:
मऊ :
मंदिर मे पूजा करने से पहले नदी में नहाने गया अधेड़ की डूबने से मौत।  
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र बारह दुअरिया शिव मंदिर परसोमवार को दर्शन-पूजन करने के लिए गये पचास वर्षीय अधेड़ नहाते वक्त नदी मे डूबने लगा । वहां मौजूद लोगों ने डूबता देख शोर मचाया। जब तक स्थानीय गोताखोर पहुचते तब अधेड़ तेज बहाव मे चला गया । फिलहाल गोताखोर ने पहुचकर अधेड़ की तलाश कर बाहर निकाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार  महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र श्याम देव विश्वकर्मा  धवरिया साथ थाना कोपागंज निवासी मृतक अपने ससुराल कस्बा कोपागंज अंतर्गत कोपा कोहना में रहते थे। वह सोमवार को शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वह कपड़े निकाल कर नदी में नहाने के लिए उतरे और पानी के तेज बहाव मे फंसकर गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। 
स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक घंटे बाद शव को बाहर निकाला। सुचना मिलते ही तत्काल पुलिस चौकी कुर्थी जाफरपुर प्रभारी मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकला और विधिक कार्रवाई की।