लखनऊ :
मामूली बात पर रिटायर्ड कर्नल को पीटा रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे स्थित हलवासिया आम्रपाली ग्रीन अपार्टमेंट मे रहने वाले सोसाइटी के सदस्य रिटायर कर्नल पर वहीं के रहने वाले एक चालक ने मामूली बात पर हमला कर पीटाई कर दिया। पीड़त रिटायर सेनाधिकारी
का आरोप है कि आरोपी चालक ने अपने मालिक के इशारे पर जानलेवा हमला किया है। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने मे की है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार सेना अधिकारी कर्नल राकेश चोपड़ा परिवार के साथ
हलवासिया आम्रपाली ग्रीन अपार्टमेंट वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ मे रहते है और सोसाइटी बोर्ड ऑफ मेनेजमेंट के सदस्य है और उनका दायित्व सोसाइटी के भूतल पर बने केयर टेकर / ड्राइवर कक्षों की व्यवस्था देखना है।
राकेश चोपड़ा ने बताया कि सोसाइटी के लोगों ने ड्राइवर रुम नंबर 3 में रहने वाले अंकित सिंह उर्फ आलोक की दुर्व्यवहार और नशा खोरी की शिकायतें की थीं। जब कर्नल चोपड़ा ने आलोक से पूछताछ की तो वह उग्र होकर गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की और गेट के बाहर खड़ा हो अपने मालिक राजेश सिंह को फोन किया। उस समय भी वह गाली गलौज करता रहा। कर्नल चोपड़ा का कहना था कि मौके पर पहुंचे राजेश सिंह ने आलोक को हमला करने के लिए उसकाया जिसके बाद वह मोटे डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजेश सिंह ने उसे रोकने की भी कोशिश नहीं की। हमले पीड़ति कर्नल चोपड़ा को गंभीर चोटें आई है। पीड़ति ने बताया कि आलोक, राजेश सिंह का ड्राइवर है, जो सोसाइटी के 216 नंबर फ्लैट में रहता है घटना कारित करने के बाद वह सोसाइटी के बाहर भाग निकला।
पुलिस ने रिटायर सेना अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।