सोमवार, 2 सितंबर 2024

लखनऊ : कार सवारो ने महिला को किया अश्लील इशारे,विरोध पर मारी टक्कर।||Lucknow : Car riders made obscene gestures to a woman, hit her when she protested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कार सवारो ने महिला को किया अश्लील इशारे,विरोध पर मारी टक्कर।।
दो टूक :: लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रविवार दोपहर एक अज्ञात कार सवार ने महिला संग अशलील इशारे करने लगा । महिला के विरोध पर कार चालक शांत हो गया लेकिन जिस आटो में महिला सवार थी उसे जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । जिससे आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गाय और उसमे सवार महिला समेत कई लोग घायल हो गए । चालक की हरकतों से आहत पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 


पारा थाना क्षेत्र की रहने वाली अंजू देवी पत्नी प्रमोद कुमार की माने तो रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने पारा स्थित अपने घर से लूलू मॉल जा रही थी । इसी दौरान कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति अभद्र इशारा करने लगा । पीड़िता के विरोध पर इशारा करने वाला व्यक्ति शांत हो गया लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी व्यक्ति ने अपनी कार संख्या यूपी 32 पीपी 4969 से उनकी आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । कार की टक्कर से आटो में सवार पीडिता समेत अन्य लोग घायल हो गए । कार चालक की हरकतों से आहत पीडिता ने स्थानीय कृष्णानगर कोतवाली पहुंच कर कार नम्बर के आधार पर आरोपित चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।