गोण्डा :
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं ने सफाई अभियान चलाकर मनाया स्थापना दिवस।
दो टूक : गोण्डा जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने विज्ञान परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा, के तहत साफ सफाई की। सभी ने शपथ ली ना गंदगी फैलाएंगे और ना ही किसी को गंदगी फैलाने देंगे। अपने घर की तरह अपने महाविद्यालय, गांव, मोहल्ले, शहर एवं कार्य स्थल को साफ सुथरा रखेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ परवेज आलम ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्माधिकारी डॉक्टर चमन कौर ने कहा मानवता की सेवा ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह डॉ दिलीप शुक्ला, पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो शिव शिवशरण शुक्ला, प्रो शशि बाला, आदि प्राध्यापकगण एवं स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।