गोण्डा :
कप्तान से पुलिस कर्मी की शिकायत,थर्ड डिग्री का मामला।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाने में तैनात सिपाही शाकिर अली की शिकायत पुलिस कप्तान से की गयी है। थाना क्षेत्र के लखनीपुर के रहने वाले राजाबाबू पुत्र दुर्गा प्रसाद ने आरोप लगाया है की गाँव के ही विनोद कुमार पाण्डेय से रूपये उधार लिया था रूपये की बकायेदारी को लेकर विनोद ने थाने पर तहरीर दी थी। 19 सितम्बर दोनों को थाने पर बुलाया गया था।
जहां हवालात के सामने सिपाही शाकिर अली ने अपने बूट से राजाबाबू के पैर की अंगुलियो पर मार दिया जिसके चलते पैर जख्मी हो गया। सिपाही इतने पर ही नही रुक उसने गर्दन भी मरोड़ दिया घटना थाने के सीसीटीवी में घटना कैद होने का दावा किया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जायेगी। यदि आरोप सही पाये जाते है। विभागीय कार्यवाही की जायेगी।