इटावा :
चौधरी सुघर सिंह संस्थान में हुआ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ।
दो टूक : फल सब्जी व अनाज का सेवन बढ़ाएं फास्ट फूड से बचकर शरीर को स्वस्थ बनाएं । 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह।।
विस्तार:
इटावा के जसवंतनगर चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज संस्थान में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ हुआ।संस्थान के छात्र छात्राओं ने ग्राम सिरौल आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर छोटे-छोटे बच्चों को फास्ट फूड से दूरी बनाने और पौष्टिक आहार अपनाने के लिए खेल-खेल में उन्हें पौष्टिकता का पाठ पढ़ाया साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों को फल और पारंपरिक भोज्य पदार्थ वितरित किए और उन्हें पौष्टिक खाना खाने की आदत को विकसित करने के लिए संतुलित आहार के संदर्भ में चित्रों और पोस्टर का प्रयोग कर समझाया।