दो टूक, गोण्डा- चार दिन पूर्व घर से किसी कार्यवश बाहर निकली महिला अचानक लापता हो गई। पीड़ित परिजनों ने आस पास गांव सहित मित्रो व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर लापता महिला की तलाश शुरू की है।
पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के लोहशीशा पंचायत के मजरा पैदामीपुरवा का है। गांव निवासी रईस अहमद पुत्र गफ्फार ने बताया कि उनकी पत्नी बहाजन (47) बीते 13 सितंबर को सुबह 9 बजे के करीब बिना बताए घर से कहीं बाहर चली गई। देर शाम तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। दो दिनों तक तलाश करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस से पत्नी के बरामदगी की गुहार लगाई है।