रविवार, 15 सितंबर 2024

गोण्डा- तालाब मे डूबकर युवक की मौत, सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार।।Gonda- Young man died by drowning in a pond, Deputy Tehsildar reached on information.||

शेयर करें:
गोण्डा
तालाब मे डूबकर युवक की मौत, सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार।।
दो टूक, गोण्डा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा चिड़ियापुर व राजापुर के ग्राम गुलरिहा के मध्य स्थित तालाब में रविवार दोपहर में गाँव के गुलाम नबी, प्रांजल सिंह व विकास सिंह नहाने गए थे। इसी बीच तीनो डूबने लगे और शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बचाने की कोशिश की। दो युवको को सुरक्षित बचा लिया गया। तीसरे युवक गुलाम नबी उर्फ़ फुसु (19) को किसी तरह बाहर निकालकर डॉक्टर के पास ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पांडेय ने स्थित का जायजा लिया। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया की तालाब में डूबने से एक युवक की मृत्यु हुयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना स्थल पर  नायब तहसीलदार मृतक के परिवार से बातचीत करते हुए फोटो।