इस अवसर पर सी.एम. फेलो डा. सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ने सफाईकर्मियों व नागरिकों को अनेक उदाहरण देकर स्वच्छता पर बल देते हुए जागरूक रहने और लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी व एडीओ पंचायत ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। ग्राम प्रधान खैरा व सचिव के विशेष सहयोग से खैरा मंदिर पोखरा व रामलीला मैदान की साफ सफाई कराकर स्वच्छता सेवा कार्यक्रम की मुहिम चलाई गई। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लोगों को स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।