आजमगढ़ :
सरायमीर के वरिष्ठ पत्रकार सोयब आलम का निधन, इलाके मे शोक की लहर।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के सरायमीर के खरेवां निवासी एक हिंदी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ,एवम एक पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सोयब आलम का बुधवार को दिन में लगभग 12बजे दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शुभ चिंतकों नें उनके आवास पर जाकर अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धांजली दी।और कहा कि पत्रकार सोयब आलम के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूर्ण नहीं किया जा सकता है अंत में लोगों ने इश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर मो0तारिक, यासिर, आमिर, महताब आलम कुरैशी, विनोद कुमार यादव, पृथ्वीराज सिंह, दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।