अम्बेडकर नगर :
फर्जी कागजात के साथ युवक गिरफ्तार।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद थाना मालिपुर पुलिस ने रात्रिगस्त के दौरान एक युवक को फर्जी कागजात एवं फर्जी नम्बर प्लेट की कार के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मालीपुर पुलिस टीम ने बीती रात्रि गश्त, बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान हुसैनपुर पुलिया के पास एक कार(वाहन संख्या UP44 M 5046 ) आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने पर चालक कार रोकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर समय करीब 04.40 AM पर पकड़ लिया गयापुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पुत्र धनई प्रजापति निवासी ग्राम टैनी हसनपुर थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 30 वर्ष बताया। वाहन चालक से कार के वैध कागजात माँगा गया तो फर्जी एवं कूटरचित कागाजात उपलब्ध कराये गये। उक्त वाहन को कब्जे में लेकर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त बबलू उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-253/2024 धारा317/318/336/338/340 बीएनएस पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।