अम्बेडकर नगर :
गॉव मे फायर कर दहशत फैलाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद थाना भीटी इलाके मे बीती रात बदमाशों ने फायर कर गॉव मे दहशत फैलाने के मामले मे पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के लोहझरा गांव में मंगलवार की रात प्रवेश सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी लोहझरा ने डायल 112 पर सूचना दिया कि दो युवक अनुराग सिंह उर्फ अन्नू पुत्र महेश सिंह अजय धुरिया पुत्र जगन्नाथ धुरिया उसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई है। सूचना मिलते ही हरकत में आई भीटी तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर आरोपी अजीत धुरिया पुत्र जगन्नाथ धुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा पुलिस की कई टीम में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।