शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

लखनऊ :कौशिक हत्याकांड का खुलाराज, हेडकांस्टेबल गिरफ्तार भेजा गया जेल।।Lucknow:Kaushik murder case solved, head constable arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कौशिक हत्याकांड का खुलाराज, हेडकांस्टेबल गिरफ्तार भेजा गया जेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कैण्ट थाना क्षेत्र मे 7 महीने पहले हुई इन्दिरा नगर निवासी कौशिक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए ट्रैफिक हेडकांस्टेबल को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया समलैंगिक एप के ज़रिये आरोपी हेडकांस्टेबल रविन्द्र पाल सिंह से युवक की मुलाकात हुई थी पैसे के लेन देन मे विवाद के बाद हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेक दिया था।
विस्तार:
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी 2024 को थाना कैण्ट क्षेत्र रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला हुआ था जिसकी पहचान इन्दिरा नगर लखनऊ निवासी कौशिक के रुप मे पहचान हुई थी।मृतक के परिजनों ने युवती समेत 4 दोस्तों पर थाना मे FIR दर्ज कराया था जिसकी जांच पड़ताल एसीपी कैण्ट कर रहे है। तमाम साक्ष्यो एवं गवाहों के तथा मोबाइल काल की छानबीन करने के बाद घटना मे संदिग्ध लखनऊ ट्रैफिक मे तैनात हेडकांस्टेबल रविन्द्र पाल सिंह को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर कौशिक हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
समलैंगिकता का मामला आ सामने-
◆पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल रविन्द्र पाल सिंह की समलैंगिक एप के ज़रिये कौशिक से मुलाकात हुई थी घटना के दिन मृतक कौशिक,दिवान रविन्द्र पाल सिंह के कमरे पर आया हुआ दोनो के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ तो सिपाही ने शराब मे नशीला पदार्थ मिलाकर कौशिक की हत्या कर शव सदर कैंट क्रासिंग के पास फेक दिया था।
ACP कैंट की जांच मे हेड कांस्टेबल का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड का हुआ खुलासा और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
DCP ईस्ट शशांक सिह की बाईट---