मंगलवार, 16 जुलाई 2024

अम्बेडकर नगर :नवागत सीडीओ ने कहा योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना प्राथमिकता।||Ambedkar Nagar:The newly arrived CDO said that making the schemes reach the common people is the priority.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
नवागत सीडीओ ने कहा योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना प्राथमिकता।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर की नवागत सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या विकास भवन पहुंचकर अपने कार्यभार का निर्वहन शुरु कर दी है।हालांकि उन्होंने पदभार बीते शुक्रवार को ही ग्रहण कर लिया था।लेकिन छुट्टी पड़ जाने के कारण वह पूर्ण रूप से विकास भवन कार्यालय में नहीं बैठ सकी।आपको बता दे कि सोमवार को ज़ब वह विकास भवन पहुंची तो नवागत सीडीओ से मिलने के लिए विकास भवन के अधिकारी से लेकर अन्य विभाग के अधिकारी भी उनके स्वागत में पहुंचे।कुछ अधिकारियो ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इस दौरान आईएस प्रणता ऐश्वर्या बारी -बारी से अधिकारियो से मुलाक़ात कर उनसे परिचय प्राप्त किया l सीडीओ ने बताया की वह 2019 बैच की आईएस अधिकारी है।अम्बेडकरनगर में उनकी सीडीओ के पद पर दूसरी पोस्टिंग है। उन्होंने कहा की इसके पहले उनकी पोस्टिंग इटावा जिले में सीडीओ के पद पोस्टिंग हुई थी।वहाँ करीब उनका कार्यकाल डेढ़ साल का रहा।उसके बाद अपर प्रबंधक निदेशक यूपीएसआरटीसी के पद पर अपनी सेवा दी है।वहाँ से अब अम्बेडकरनगर का सीडीओ बनाई गई हूँ।उन्होंने अपने शिक्षा के बारे में ज़नाकरी साझा करते हुए बताया की वह पटना से लेकर केरला व अन्य जगहों से पढ़ाई की है। उन्होंने अपना मूल निवास पटना बताया है।सीडीओ ने कहा कि शासन कि योजनाओं को  आमजनमानस तक पहुंचाने कि पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कार्यालय दिवस में आए सभी फरियादी कि फरियाद सुनी जाएगी।