अम्बेडकर नगर :
ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर घर से बगैर बताए निकला युवक शनिवार को रगड़गंज के निकट अकबरपुर टांडा रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल मिला। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के चांदपुर भटपुरा निवासी अरविंद लगभग 24 शनिवार सुबह रगड़गंज रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की दशा में लोगों को मिला। उसके दोनों हाथ कटे हुए थे। माना जा रहा कि वह उधर से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हुआ। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सहरपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने कहा कि अरविंद दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। दस दिन पहले ही वह घर आया था। शनिवार सुबह वह घर पर किसी को बताए बगैर कहीं चला गया था।