बुधवार, 5 जून 2024

गोण्डा- मेहनौन पावर हाउस अंतर्गत कटिया लगाकर विद्दूत मोटर से अवैध तरीके से फ़सल सिंचाई कर रहे 3 लोगो पर एफआईआर दर्ज, एसडीओ बोले आगे जारी रहेगा चोरी पकड़ने का अभियान

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के ग्रामो मे इन दिनों भारी संख्या मे किसानों के द्वारा अवैध रूप से बिजली के मोटर लगाकर फसलों की सिंचाई की जा रही है। गाँव गाँव अधिक मोटर चलने से लाइन खराबी व लोवोल्टेज की समस्या के साथ ही विजली विभाग को भारी राजस्व का नुक्सान भी हो रहा है। विभागीय आलाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र मे अवैध मोटर लगाकर विजली चोरी करने वाले किसानों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र मे कटिया लगाकर विद्दूत मोटर से अवैध तरीके से फ़सल सिंचाई कर रहे 3 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है।

इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन पंचायत मे स्थित पावर हाउस से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओ को विजली आपूर्ति होती है। वर्तमान मे भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत अधिक हो रही है इस वजह से पावर हाउस का मुख्य ट्रांसफर्मर ओवरलोड होकर हीट हो रहा है। इसको ठंढा करने के लिए क्षेत्र मे अघोषित विजली कटौती भी करनी पड़ती है। 

मेहनौन पावर हाउस के जेई अनुराग मौर्य ने बताया की तमाम लोग कटिया लगाकर विद्दूत मोटर से अवैध तरीके से फ़सल की सिंचाई कर रहे है जिस वजह अधिक लोड बढ़ने से तमाम समस्याएं आ रही हैँ और विभाग को राजस्व का नुक्सान भी हो रहा है। कहा की क्षेत्र मे भारी संख्या मे अवैध मोटर चलाये जाने की शिकायते लगातार मिल रही हैँ, अभियान के तहत दिन रात टीम भ्रमणशील है, पकड़े जाने पर केस दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने बताया की मोटर लगाकर सिंचाई कर रहे तीन लोगो पर बड़गांव गोण्डा स्थित विभागीय थाना मे एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले मे शोभाराम पुत्र मंगल प्रसाद रामनगर (सरकाण्ड), राजेंद्र सिंह पुत्र जयमंगल सिंह पूरे चौहान (पूरे बसालत) व श्रीराम उर्फ़ शिकारी पुत्र मंगल प्रसाद रामनगर (सरकाण्ड) के खिलाफ विभागीय थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीओ पियूष सिंह ने कहा की इस तरह से अवैध मोटर लगाकर विजली चोरी पकड़ने का अभियान आगे भी क्षेत्र मे जारी रहेगा और पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।