बुधवार, 1 मई 2024

आजमगढ़ :अम्बारी शाहपुर मे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोड नही तो वोट नही देने की दी चेतावनी।||Azamgarh: Villagers in Ambari Shahpur protested and warned of not voting if road is not constructed.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
अम्बारी शाहपुर मे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोड नही तो वोट नही देने की दी चेतावनी।
■रेलवे ने रेलवे फाटक बंद कर आवागमन किया बंद।
 सिद्धेश्वर पाण्डेय। 
दो टूक:आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के अम्बारी शाहपुर के  ग्रामीणों ने बुधवार को रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया । ग्रामीणों का कहना है  रेलवे का विस्तारीकरण रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है । विस्तारीकरण के  दौरान आने जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है ।  रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को 5 महीने पहले दिया जा चुका है ।
विस्तार:
फूलपुर क्षेत्र दीदारगंज रेलवे स्टेशन के सामने अम्बारी ग्रामपंचायत का शाहपुर राजस्व  गांव स्थित है । कई दशकों से लोगों का आना जाना रेलवे के जमीन में बने रास्ते से होता रहा है । इस समय रेलवे बिभाग के द्वारा रेलवे का विस्तारीकरण किया जा रहा है । विस्तारीकरण में रास्ता बंद हो जाने लेकर अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग से रास्ता की मांग किया है  ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन जमकर किया । रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण ने  पीएम ,रेल मंत्री , आजमगढ़ के दोनो ने सांसद ,डीआरएम आदि को  5महीने पहले प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है । आश्वासन के बावजूद रास्ते का निर्मा नही कराया गया । इस अवसर पर गुड्डू ,अखिलेश ,दिलीप ,दीपचंद ,रोहन कुमार ,उमेशचंद,सुरेश ,रेखा ,लीलावती ,गरीमा ,बुलाकन ,निर्मला ,मीरा ,विद्या देबी ,कुसुम ,सिंगारी ,कृष्णा वती ,चन्द्र कला,पूनम  आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे बिभाग के उच्चाधिकारियों से रास्ता शीघ्र  निर्माण किए  जाने की मांग किया है ।