रविवार, 21 अप्रैल 2024

ऊन्नाव :यात्री का जेवर समेत समान का खोया बैग पुलिस ने बरामद कर किया सुपुर्द।||Unnao:The police recovered and handed over the lost bag containing jewellery and other belongings of a passenger.||

शेयर करें:
ऊन्नाव :
यात्री का जेवर समेत समान का खोया बैग पुलिस ने बरामद कर किया सुपुर्द।।
दो टूक: ऊन्नाव जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र मे महिला यात्री का जेवरात एवं अन्य जरुरी समान से भरा बैग ऑटो में छूट गया था पीडिता ने जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन मे आटो को ढूढ़कर बैग बरामद किया और रविवार को समान सहित बैग परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनो ने धन्यवाद कहा ।
विस्तार:
 पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु उन्नाव शहर में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो लगवाये गये है । दिनांक 18.04.2024 को श्री रंजीत कुमार नि0 न्यू इन्दिरा नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव (प्रधानाचार्य श्री पटेल जनहित उ0मा0वि0 मैनहा अचलगंज उन्नाव) की माता जी का बैग जिसमें 4 नई साडियां, कुछ रुपये व जेवर (कीमती सामान करीब 50,000/-रु) था जो पीडी नगर नहर से आटो में बैठ कर गदनखेड़ा बाईपास पर उतरी जिसके बाद उक्त  बैंग उसी आटो में छूट गया । प्र0नि0 थाना कोतवाली सदर प्रमोद कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर कम्प्यूटर ऑपरेटर विजित श्रीवास्तव व कम्प्यूटर ऑपरेटर थाना कोतवाली सदर नीरज कुमार की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त सीसीटीवी कौमरों की मदद से आज दिनांक 21.04.2024 को आटो को ट्रैक कर आटो ड्राइवर के पास से छूटा हुआ बैग मय सामान बरामद कर पीड़ित को सुपुर्द किया गया ।