रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ:नामांकन संख्या कम वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने दी बच्चों के घर घर दस्तक।||Lucknow:Teachers of schools with low enrolment numbers knocked on the doors of children.||

शेयर करें:
लखनऊ:
नामांकन संख्या कम वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने दी बच्चों के घर घर दस्तक।
दो टूक: लखनऊ के सरोजनी नगर की ग्राम पंचायतो मे संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे बच्चों की नामांकन संख्या कम वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने नामांकन संख्या बढ़ाने के उद्देश्य के लिए बच्चों के घरों मे जाकर दस्तक दी।
इस अभियान के ब्लॉक सरोजनी नगर मे जिन विद्यालयों मे नामांकन संख्या कम बहुत कम है। वहां सभी ए आर पी की टीम मिलकर घर घर संपर्क किया और परिषदीय विद्यालय की उपलब्धि और उपयोगिता वाले पंप लेट घर घर पहुँचाया। पम्पलेट को प्रत्तेक घर पर चस्पा भी किया। इस विषय मे बात चीत करने पर वहां खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव ने कहा की गाँवों मे जागरूकता की आवश्यकता है। इसके लिए पुरे अप्रैल जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसमे ब्लॉक के कर्मठ ए आर पी शुचिता त्रिपाठी, उदय प्रताप यादव व ज्ञान प्रताप सिंह तत्परता से कार्य कर रहे है।यह क्रम लगातार चलाया जा रहा है।