सुलतानपुर:
तलाब बचाने के लिए गांववासी हुए लामबंद, थाने का किया घेराव।।
दबंग ने घरों की नालियां पाटकर तलाब पर किया कब्जा।
दो टूक : सुल्तानपुर के थाना धम्मौर क्षेत्र के एक गांव के दबंग सैकडों घरों की जल निकासी की नाली बंदकर कर सरकारी तलाब को पाटकर कब्जा कर रहे है दबंग के विरोध मे गॉववासी एक जुट होकर विरोध जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।
विस्तार:
मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के उधमपुर गांव का है जहाँ पर सैकडों ग्रामीणों ने बुधवार को थाना धम्मौर पहुचकर विरोध जताते हुए शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गॉव की रहने वाली सोनिया का आरोप है कि धम्मौर क्षेत्र के उधमपुर गांव निवासी
दबंग किस्मके सतीश सिंह पुत्र अवधराज सिंह से गांव वालो से विवाद है। गॉव के बीच एक सरकारी तलाब है जिसमे कई सालों लोगों के घरो का पानी जाता है उस तलाब को दबंग सतीश सिंह ने डंफर से मिट्टी डाल कर पाठवा रहे हैं जब ग्रामीणों ने तलाब पाटने का विरोध किया तो गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए सबकी नाली ही बंद कर दिया। घरो का पानी इधर उधर फैल रहा है। जिसकी सामूहिक रुप से विरोध करते हुए तालाब बचाने के लिए थाने पहुच कर विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत किया है।
थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि आक्रोशित गॉव वाले आए हुए थे उन्होने तहरीर दी है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वैसे मामला राजस्व विभाग है। गॉव वासियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने के कहा गया है।
देखें वीडियो---