गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

मऊ : घोसी लोकसभा:सपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे समर्थन।||Mau: Ghosi Lok Sabha: SP candidate sought support from voters through public relations.||

शेयर करें:
मऊ : 
घोसी लोकसभा:सपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे समर्थन।।
देवेन्द्र कुशवाहा:
दो टूक : जनपद मऊ के घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजीव राय ने क्षेत्र मे जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मंगाते हुए लोगों को अपनत्व का एहसास दिलाया।
विस्तार:
 INDIA गठबंधन के 70 लोकसभा घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज कर दिए हैं राजीव राय ने गुरुवार को मऊ नगर पालिका के मिर्जाहाजीपुरा में मतदाताओं के घर-घर जाकर समर्थ मांगा। 
राजीव राय ने मतदाताओं से कहा कि इस बार आपके घोसी लोकसभा मैं विकास करने के लिए सांसद के रूप में मैदान में मुकाबला कर रहें है। घोसी लोकसभा का चुनाव नामांकन से पहले ही रोचक मोड़ लेता नजर आ रहा है। जबकि एक  ईमानदार, लोगों के हर सुख हर समय खडा रहने वाला व  मृदुभाषी, व्यक्तित्व का धनी एक प्रत्याशी पैदल जाकर द्वार द्वार मतदाताओं से आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया है। इस व्यक्ति की सरलता और सच्चाई को देखकर लोग उसके स्वभाव के कायल हो रहे हैं और भारी जनसमर्थन इस प्रत्याशी को मिल रहा है। जिससे बड़े-बड़े नाम और तामझाम वाले प्रत्याशियों को झटका लगना चालू हो  गया है।
 मऊ नगर पालिका के मिर्जाहाजीपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया। और मतदाताओं से मिलकर साईकिल वोट के लिए समर्थन मांगा।ग़रीब तबके लोगों को सरकारी योजनाओं को दिलाने के लिए कृत संकल्पित हूं। बातचीत के दौरान राजिव राय  ने कहां कि जनसमपर्क अभियान के दौरान उन्हें मतदाताओं का भरपूर आशिर्वाद और समर्थन मिल रहा है