गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ:पुलिस ने दो पेशावर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार।||Lucknow:Police arrested two professional mobile robbers.||

शेयर करें:
लखनऊ:
पुलिस ने दो पेशावर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार।।
दो टूक: लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र मे हुई मोबाइल छीनैती मामले मे सीसीटीवी फुटेज के सहारे दो पेशावर मोबाइल लुटेरों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर खुलासा किया।
विस्तार : 
पुलिस के मुताबिक़ थाना विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र मे बीते दिवस पैदल जा रहे युवक का स्कूटी सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे स्कूटी सवार बदमाशों को गुरुवार को धरदबोचा। लूट की घटना का 24 घण्टे मे खुलासा करते हुए दोनो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की मोबाइल और स्कूटी बरामद किया। पूछताछ मे शातिरों ने अपना नाम मुकेश सिंह उर्फ रवि प्रताप सिंह पुत्र लालसिंह उर्फ वीरसिंह निवासी ग्रा0-लोलाई चिनहट लखनऊ।
2. तरुण उर्फ तरुन पुत्र शिवराज निवासी निजामपुर मल्हौर चिनहट लखनऊ को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लूट का 02 अदद मोबाइल (01 अदद मोबाईल विवो, 01 अदद मोबाईल सैमसंग) बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये युवक एक पेशावर मोबाइल लुटेरे है क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर नजर रखते हैं तथा पैदल जा रहे व्यक्तियों,महिलाओं व बुजुर्गों को टारगेट कर मौका देख मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं मोबाइल को बेचकर मिले पैसों से अपना शौक पूरा करते हैं। इसी प्रकार इन दोनो ने  02 अप्रैल को जेबीआर होटल के पास तथा एमआरएफ शोरुम से पहले विजयन्तखण्ड मे एक ब्यक्ति की मोबाइल
लूट की घटना कारित की गयी थी इससे पहले भी क्षेत्र मे मोबाइल छीनकर भाग गए थे। पुलिस दोनो मामलो मे एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इन दोनो के खिराफ लगभग नव मुकदमे आस पास के थानो दर्ज है। सभी मामले मोबाइल छीनने के है जेल से छूटकर आने पर फिर लूट शुरु कर दी थी।