शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

लखनऊ : PGI पुलिस ने 25 हजार इनामियां समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Lucknow : PGI police arrested three criminals including one with a bounty of 25 thousand rupees, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI पुलिस ने 25 हजार इनामियां समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
■ गैंगेस्टर,एनबीडब्ल्यू,संग दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई की पुलिस ने ई रिक्शा शोरूम में चोरी की घटना को कारित करने वाले शातिर चोर को चौबीस घंटें में गिरफ्तार कर लिया वहीं एक 25 हजार का इनामियां गैंगस्टर एक्ट,और एनबीडब्ल्यू मे फरार बदमाश को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर तीनो को जेल भेज दिया।।
विस्तार:
बुधवार की रात थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली बाजार के ईरिक्शा के शोरूम ऊषा इंटरप्राइजेज का ताला तोड़ कर दो चोरों ने चार बैट्रियां चोरी कर ली थीं।शोरूम के मालिक जय प्रकाश ने गुरुवार को मामले की जानकारी पीजीआई पुलिस को दी और शिकायत दर्ज करवाई।शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर शातिर चोर संतोष कुमार वैश्य को गुरुवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था वहीं फरार आरोपी अजीत को शुक्रवार को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।वहीं 25 हजार रुपए का इनामियां गैंगेस्टर एक्ट एवं एनबीडब्ल्यू मे फरार चल रहे शातिरो को गिरफ्तार करने मे पुलिस कामयब रही।
■ 25 हजार इनामियां गिरफ्तार।
पीजीआई निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर अजीत रायबरेली के बछरांवा का रहने वाला है वर्तमान समय वो एकता नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा है दूसरा संतोष भी एकता नगर कल्ली पश्चिमी पीजीआई का रहने वाला है। दोनों शातिरों से पूछताछ के बाद चोरी की गयीं तीन बैट्री बरामद कर दी है ।
इसी क्रम में पीजीआई पुलिस ने एक 25 हजार रुपए का इनामियां गैंगस्टर ऋषि यादव रायबरेली बछरावां का रहने वाला है और उसके ऊपर आधा दर्जन मुकदमे पूर्व के दर्ज हैं यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत इसी वर्ष मुकदमा पंजीकृत किया गया था और एनबीडब्ल्यू मे वांछित राम नेवज चिरैयाबाग पीजीआई लखनऊ निवासी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय मे हाजिर किया गया है।